नई दिल्ली. कोरोनावायरस हर दिन तेजी से फैलता जा रहा है। पिछले एक दिन में देश में इस संक्रमण से मुंबई, पटना और सूरत में तीन मौत हो चुकी हैं। मुंबई में 63 साल, सूरत में 67 साल और पटना में 38 साल के व्यक्ति की मौत हुई है। मुंबई और पटना में जान गंवाने वाले डायबिटिक थे, जबकि सूरत के मरीज को किडनी की समस्या थी। देश में इस बीमारी से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, संक्रमितों की संख्या 349 है।
अब तक 349 मामले, महाराष्ट्र में 10 नए मामले